Powered by

Home Wellness ज़िंदगी जिंदादिली का नाम है: जीवन जीने का असली मतलब

ज़िंदगी जिंदादिली का नाम है: जीवन जीने का असली मतलब

ज़िंदादिली यानी जीवन के प्रति उत्साह और सकारात्मक सोच। यह ब्लॉग दर्शाता है कि उम्र और हालात कुछ भी हों, उत्साही और साहसी सोच ही जीवन को सार्थक बनाती है।

ByGen S Life
New Update
success-and-lonely-traveler-concept-with-girl-in-s-2025-03-06-01-54-11-utc

Thumbnail

ज़िंदगी जिंदादिली का नाम है:

(Life is for living)

अपने मीडिया के जॉब और जेरेनटोलॉजी की पढ़ाई के दौरान मुझे विभिन्न वर्ग के वरिष्ठ लोगों पर बहुत से प्रोग्राम बनाने और उनसे इंटरव्यू करने का मौका मिला। इस सिलसिले में मेरा कई घरों से लेकर बड़ी सोसायटीज़ के फ्लैट्स, स्लम्स और ओल्ड एज होम्स, सभी जगह जाना हुआ। जिन वरिष्ठ लोगों से मेरी बात हुई, उनमें परिवार के साथ रह रहे लोगों से लेकर अकेले रह रहे लोग तक, सभी शामिल थे।

उन सबसे बात करके मैंने महसूस किया कि ज़िंदादिली यानी जीवन के प्रति उत्साह रखने और हर पल को खुशी से जीने की कला जिनको आती है, उनके लिए उनकी उम्र या कोई भी परिस्थिति मायने नहीं रखती। उनके लिए जीवन का अर्थ ही है जोश, उत्साह, हिम्मत और जिंदादिली।

जीवन के प्रति सकारात्मक सोच रखने और हरदम उत्साह में रहने वाले लोगों के लिए जीवन एक उत्सव जैसा बन जाता है। वे ज़िंदगी की शाम में भी कुछ नया करते रहने के लिए उत्सुक बने रह कर जीवन को सार्थक करना चाहते हैं।

जबकि नकारात्मक सोच वाले लोगों को ज़िंदगी बोझ लगने लगती है। ऐसे लोगों को किसी भी परिस्थिति या उम्र में हमेशा चिंतित और परेशान रहने के कारण जीवन में कोई उत्साह नहीं रहता, और उनके चेहरे हर हाल में बुझे-बुझे से लगते हैं।

कहते हैं ना –
“ज़िंदगी जिंदादिली का नाम है!
मुर्दादिल क्या ख़ाक जिया करते हैं!!”

हम मानते हैं कि यह कहना बहुत आसान है कि ज़िंदगी ज़िंदादिली का नाम है, क्योंकि जीवन में कभी-कभी ऐसी समस्याएं भी आती हैं कि सचमुच जीना मुश्किल हो जाता है। ऐसे हालात में ज़िंदादिली आयेगी कहां से?

लेकिन यह भी सच है कि जब तक आदमी खुद हिम्मत रख कर आगे बढ़ने की और हर हाल में खुश रहने की कोशिश न करे, तो कोई दूसरा भी उसके लिए कुछ नहीं कर सकता।

किसी ने बिलकुल ठीक कहा है:
“हिम्मते मर्दां, मददे ख़ुदा”
अर्थात ईश्वर भी हिम्मत करने वालों का ही साथ देता है।